ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: जगाने के बाद भी नहीं जागा विभाग, वेयर हाउस में भीगा हजारों टन अनाज - bhiwani

भिवानी में हुई बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी. अनाज मंडी में अनाज को सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि खुले में रखा अनाज बारिश में भीग गया.

ग्राउंड रिपोर्ट: जगाने के बाद भी नहीं जागा विभाग, वेयर हाउस में भीगा हजारों टन अनाज
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 5:37 PM IST

भिवानी: एक बार फिर बारिश ने सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी है. एक बार फिर सरकार के दावे झूठे साबित हुए हैं. हमने कई बार चेताया, लेकिन ना ही सरकार ने ध्यान दिया और ना ही प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागा... और हुआ वही जिस बात का डर था.

भिवानी से 'ऑपरेशन गोदाम'

बारिश में भीगा अनाज
हमने अपनी स्पेशल सीरिज 'स्पेशल गोदाम' में दिखाया था कि भिवानी में सरकारी गोदाम में 50 % से ज्यादा अनाज बाहर खुले में पड़ा है. जो बारिश होने पर भीग सकता है. चेतावनी के बाद भी खुले में रखे अनाज को सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि खुले में रखा अनाज बारिश में भीग गया.

ये भी पढ़े:'ऑपरेशन गोदाम': तिरपाल के साथ उड़े प्रशासन के दावे, भिवानी में मॉनसून की पहली बारिश में ही भीगा अनाज

तिरपाल होने के बाद भी नहीं ढका गया अनाज
भिवानी की नई अनाज मंडी की ये तस्वीरें चौंकाने वाली जरूर हैं, इससे भी चौंकाने वाली बात तो ये कि अनाज मंडी में तिरपाल की कमी नहीं थी. वहां तिरपाल के बंडल बना कर रखे गए थे,लेकिन उन तिरपाल से अनाज को ढका नहीं गया.

ये भी पढ़े: खाद्य आपूर्ति मंत्री ने माना, अनाज रखने के लिए गोदामों में नहीं है पर्याप्त जगह

क्या बोले फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर ?
जब इस बारे में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर मुकेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश में अनाज भीगा ही नहीं है. खैर गलती आपकी नहीं है. जिस प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज को पिछले तीन सालों में अनाज का 1 दाना भी भीगा दिखाई नहीं दिया हो तो फिर उसी सरकार के कर्मचारी से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

भिवानी: एक बार फिर बारिश ने सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी है. एक बार फिर सरकार के दावे झूठे साबित हुए हैं. हमने कई बार चेताया, लेकिन ना ही सरकार ने ध्यान दिया और ना ही प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागा... और हुआ वही जिस बात का डर था.

भिवानी से 'ऑपरेशन गोदाम'

बारिश में भीगा अनाज
हमने अपनी स्पेशल सीरिज 'स्पेशल गोदाम' में दिखाया था कि भिवानी में सरकारी गोदाम में 50 % से ज्यादा अनाज बाहर खुले में पड़ा है. जो बारिश होने पर भीग सकता है. चेतावनी के बाद भी खुले में रखे अनाज को सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि खुले में रखा अनाज बारिश में भीग गया.

ये भी पढ़े:'ऑपरेशन गोदाम': तिरपाल के साथ उड़े प्रशासन के दावे, भिवानी में मॉनसून की पहली बारिश में ही भीगा अनाज

तिरपाल होने के बाद भी नहीं ढका गया अनाज
भिवानी की नई अनाज मंडी की ये तस्वीरें चौंकाने वाली जरूर हैं, इससे भी चौंकाने वाली बात तो ये कि अनाज मंडी में तिरपाल की कमी नहीं थी. वहां तिरपाल के बंडल बना कर रखे गए थे,लेकिन उन तिरपाल से अनाज को ढका नहीं गया.

ये भी पढ़े: खाद्य आपूर्ति मंत्री ने माना, अनाज रखने के लिए गोदामों में नहीं है पर्याप्त जगह

क्या बोले फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर ?
जब इस बारे में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर मुकेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश में अनाज भीगा ही नहीं है. खैर गलती आपकी नहीं है. जिस प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज को पिछले तीन सालों में अनाज का 1 दाना भी भीगा दिखाई नहीं दिया हो तो फिर उसी सरकार के कर्मचारी से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

Intro:भिवानी में बरसात में ढकने के अभाव में खुले में रखा गया गेंहू । आज नजर आया भिवानी की नई अनाज मंडी में चारा मंडी में फूड सप्लाई विभाग के तहत आने वाली चार खरीद एजेंसियों FIC , हरियाणा वेयर हाउस , फूड सप्लाई डिपार्टमेंट एफसीआई लाखो टन गेहूं खुले में रखा है । लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते हैं यह बरसात में भीग रहा है ईटीवी भारत की टीम ने इसे गंगा जमुना किया तो पाया कि प्रशासन की भूमिका यहां गुण है


Body:बरसात के मौसम में जहां गेहूं खरीद एजेंसियों को गेहूं को ढकने के लिए पार्क चौबंद व्यवस्था करनी चाहिए। वही गेहूं के खुले में रखे इन बोरियों को ढकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा । सभी खरीद एजेंसियों का नोडल एजेंसी फूड सप्लाई विभाग हरियाणा है । जब विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की तो उनका जवाब भी ट्रक आने वाला नजर आया ।


Conclusion:फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि अधिकतर गेंहू ढका हुआ है जो गेहूं खुला है उसको हवा लगने के लिए छोटा गया था । परंतु अचानक बरसात आ गई अब उसे ढका जाएगा। । उन्होंने यह भी बहाना बनाया कि तेज हवा के कारण त्रिपाल नीचे गिर गए थे । जबकि त्रिपाल नीचे ना गिर करके उन्हें समेटा गया था तथा बरसात आने के बाद उन्हें वापस देखने का कोई प्रबंध इन अधिकारियों के पास नहीं था ।
बाइट - मुकेश ( फूड सप्लाई इंस्पेक्टर )
Last Updated : Jul 17, 2019, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.