ETV Bharat / state

ओपी चौटाला ने हरियाणा के सीएम से मांगी बेरोजगारों को काम देने की लिस्ट, बोले- मुख्यमंत्री की कौन सुनता है - Bhiwani latest news

भिवानी के धनाना गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद कार्यक्रम (OP Chautala on CM Manohar Lal) पर कटाक्ष किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार से युवाओं को दिए गए रोजगार की लिस्ट जारी करने की मांग की.

OP Chautala on CM Manohar Lal
भिवानी में ओमप्रकाश चौटाला का CM मनोहर लाल पर कटाक्ष
author img

By

Published : May 13, 2023, 6:07 PM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा के चुनाव भले ही अगले वर्ष 2024 में हो लेकिन चुनावों की आहट के चलते हरियाणा के नेताओं में ज़ुबानी जंग छिड़ चुकी है. भिवानी पहुंचे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने भाजपा सरकार व सीएम मनोहर लाल पर जमकर कटाक्ष किए. इस दौरान उन्होंने सरकार से बेरोजगारों को दी गई नौकरियों की लिस्ट जारी करने की मांग की तो वहीं जेजेपी पर एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

फरवरी से शुरू हुई इनेलो की परिवर्तन यात्रा आज भिवानी पहुंची. यह यात्रा 20 मई तक भिवानी जिले में रहेगी. भिवानी में इस यात्रा की शुरुआत धनाना गांव से की गई. पहले दिन यात्रा का नेतृत्व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने किया. इस दौरान यात्रा में सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. ढोल नगाड़ों व बम पटाखे बजा कर यात्रा का भिवानी में स्वागत किया गया. परिवर्तन यात्रा धनाना गांव से शुरू होकर तालु, कुंगड़, सिवाड़ा व पुर गांव से 22 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बवानीखेड़ा कस्बे में पहुंची.

पढ़ें : गुटबाजी और गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना, तो अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष को दी ये नसीहत

इस दौरान पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने हर गांव में जनसभा को भी संबोधित किया. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि उनकी यात्रा को लेकर लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. जिसके आधार पर उन्होंने विश्वास जताया कि देश व प्रदेश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि हमारी सोच है कि सभी को साथ लेकर सरकार बनाए और लोगों की जरूरत पूरी कर, इन्हें हर सुविधा दें.

पढ़ें : सिरसा में 13 मई से मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम, सरपंचों के विरोध के मध्यनजर सुरक्षा कड़ी

इस दौरान ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सीएम की कौन सुनता है. उनका तो उनकी विधानसभा में ही हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था. वहीं वर्तमान सरकार द्वारा सबसे अधिक नौकरी देने के दावे पर उन्होंने सरकार से इस संबंध में लिस्ट जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार लिस्ट जारी कर बताए कि कितनी नौकरी दी गई और किसे क्या सुविधा दी है. इस दौरान उन्होंने जेजेपी पर घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

भिवानी: हरियाणा विधानसभा के चुनाव भले ही अगले वर्ष 2024 में हो लेकिन चुनावों की आहट के चलते हरियाणा के नेताओं में ज़ुबानी जंग छिड़ चुकी है. भिवानी पहुंचे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने भाजपा सरकार व सीएम मनोहर लाल पर जमकर कटाक्ष किए. इस दौरान उन्होंने सरकार से बेरोजगारों को दी गई नौकरियों की लिस्ट जारी करने की मांग की तो वहीं जेजेपी पर एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

फरवरी से शुरू हुई इनेलो की परिवर्तन यात्रा आज भिवानी पहुंची. यह यात्रा 20 मई तक भिवानी जिले में रहेगी. भिवानी में इस यात्रा की शुरुआत धनाना गांव से की गई. पहले दिन यात्रा का नेतृत्व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने किया. इस दौरान यात्रा में सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. ढोल नगाड़ों व बम पटाखे बजा कर यात्रा का भिवानी में स्वागत किया गया. परिवर्तन यात्रा धनाना गांव से शुरू होकर तालु, कुंगड़, सिवाड़ा व पुर गांव से 22 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बवानीखेड़ा कस्बे में पहुंची.

पढ़ें : गुटबाजी और गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना, तो अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष को दी ये नसीहत

इस दौरान पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने हर गांव में जनसभा को भी संबोधित किया. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि उनकी यात्रा को लेकर लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. जिसके आधार पर उन्होंने विश्वास जताया कि देश व प्रदेश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि हमारी सोच है कि सभी को साथ लेकर सरकार बनाए और लोगों की जरूरत पूरी कर, इन्हें हर सुविधा दें.

पढ़ें : सिरसा में 13 मई से मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम, सरपंचों के विरोध के मध्यनजर सुरक्षा कड़ी

इस दौरान ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सीएम की कौन सुनता है. उनका तो उनकी विधानसभा में ही हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था. वहीं वर्तमान सरकार द्वारा सबसे अधिक नौकरी देने के दावे पर उन्होंने सरकार से इस संबंध में लिस्ट जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार लिस्ट जारी कर बताए कि कितनी नौकरी दी गई और किसे क्या सुविधा दी है. इस दौरान उन्होंने जेजेपी पर घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.