भिवानी: रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के निर्देश पर आम लोगों की सुविधा के लिए और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग अब ऑनलाइन शुरू कर दी गई है.
जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने जानकारी के देते हुए बताया कि बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग के लिए अब घर बैठे ही ऑनलाइन फीस जमा करा सकते हैं और उसका ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि बेसिक ट्रेनिंग के लिए नामांकन और प्रमाण पत्र के लिए वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है. साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा एक हैल्प लाइन नम्बर 7696438770 भी जारी कर दिया गया है.
डीसी ने बताया कि भिवानी रेडक्रॉस द्वारा भी विधिवत रूप से कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले दिन 58 लोगों ने नामांकन कर इस सेवा का लाभ उठाया. उन्होंने बताया कि रेडक्रास भवन में एक टीम बनाई गई है. जो आगे भी आम लोगों की सुविधा के लिए जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:हिसार में ट्रेड यूनियनों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ किया प्रदर्शन