भिवानी: हरियाणा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के कंपार्टमेंट वाले और मार्क्स बढ़वाने वाले परीक्षार्थी अब 23 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षार्थी अपना आवेदन 25 मई से लेकर 31 मई तक कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए परीक्षार्थी बिना देरी शुल्क 850 रुपये के साथ पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई तक निर्धारित की गई है. इसके अलावा 100 रुपये देरी शुल्क के साथ एक जून से 5 जून तक, 300 रुपये देरी शुल्क सहित 6 जून से 10 जून तथा एक हजार रुपये देरी शुल्क सहित 11 जून से 15 जून तक पंजीकरण करा सकते है.
बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहा है. लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल थे तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5 हजार रुपये एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है. ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें. अंतिम तिथि उपरांत किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दो कमरों का सरकारी स्कूल, 45 डिग्री तापमान में टीन के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र