भिवानी: पुलिस ने गशत के दौरान देवास में एक व्यक्ति से अवैध देसी शराब और बीयर बरामद की है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस गांव देवास पहुंची तो एक व्यक्ति कमरे के आगे शराब बेच रहा था. जिस पर शराब बेचने के कागजात मांगे तो है पेश नहीं कर सका.
पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी चंद्रभान के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी से 52 बोतल अवैध शराब और 19 अध्धा अवैध शराब, 22 पव्वे अवैध शराब के बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी फौज की ट्रैनिंग
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी काफी बढ़ गई है. जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है.