भिवानी: वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर भिवानी में पूर्व सैनिक प्रदर्शन करेंगे. एनजीओ 'हमारा अपना फाउंडेशन' के सैनिक प्रकोष्ठ के आह्वान पर गुरुवार को शहीद दिवस पर पूर्व सैनिक स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और वन रैंक-वन पेंशन की वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग दोहराई. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की.
पूर्व सैनिकों ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर वे 3 अप्रैल को भिवानी में प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भिवानी उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक भिवानी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन कर की गई. उसके बाद पूर्व सैनिकों ने आगामी रणनीति पर चर्चा की.
पढ़ें : Martyrs Day: शहीद भगत सिंह के साथी थे पानीपत के क्रांति कुमार, जानें गुमनाम रहे सेनानी की कहानी
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हमारा अपना फाउंडेशन एनजीओ के सैनिक प्रकोष्ठ और डिफेंस वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वेटरन महेश चौहान ने कहा कि देश की सेवा व रक्षा में अपना पूरा जीवन बिताने वाले पूर्व सैनिकों को आज अपने ही हक के लिए बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, जो कि सरकार की सबसे बड़ी विफलता है.
उन्होंने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन पूर्व सैनिकों का हक है तथा वे अपना हक लेकर रहेंगे, चाहे उन्हें कितना ही लंबा संघर्ष क्यों ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि ओआरओपी में पूर्व सैनिकों के साथ धोखा हुआ है, जिसे केंद्र सरकार को अब समझना होगा तथा उसमें संशोधन होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वर्ष-2024 के चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे.
वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि उनके वोट से उनकी पेंशन नहीं बन सकती तो वे किसी और की पेंशन भी सुनिश्चित नहीं
करेंगे. इस मौके पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने भिवानी नगर परिषद प्रशासन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने कम समय में शहीद स्मारक की साफ-सफाई कराई ताकि लोग शहीदों को नमन कर सके.