भिवानी: भिवानी में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा भिवानी में अब तक 161 लोगों के सैम्पल जांच लिए भेजे गए थे, जिसमें 159 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. अभी एक की रिपोर्ट आनी बाकी है और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
डीएसओ डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 161 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गये हैं, जिसमें से अभी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. कोरोना संक्रमित संडवा गांव निवासी की रिपोर्ट 48 घंटे में दोबारा भेजी जाएगी, वहीं मानहेरू गांव निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट चार दिन बाद दोबारा भेजी जाएगी.
ये भी जानें-करनाल:3 घंटे खुलेंगी सभी दवा की दुकानें, मेडिकल स्टोर संचालक बोले- थैंक्यू ईटीवी
अभी दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड सामान्य अस्पताल भिवानी में रखा गया है. उन्होने बताया कि अभी तक 295 ऐसे यात्री हैं जिनका 28 दिनों का निगरानी समय पूरा हो चुका है और 164 यात्री, जमाती व अन्य को विभाग की निगरानी में 28 दिनों तक के लिए रखा जाएगा.
गौरतलब है कि क्वारंटाइन सेंटर बाबा योगीनाथ अस्पताल लोहानी में अब 18 लोगों को रखा गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वो सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सेंटर न. 01664-242130, 9050397313 और हेल्पलाइन न. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.