भिवानी : भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य अब तक 102 करोड़ को पार कर चुका है. इससे हमारे देश में बड़े लेवल पर चलाए गए इस वैक्सीनेशन अभियान का रिजल्ट भी सामने नजर आ रहा है. यही नहीं देश में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के मामलों में भी बड़े पैमाने पर गिरावट दिख रही है. हरियाणा में भी दो करोड़ 58 लाख से ऊपर वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वही भिवानी जिला में वैक्सीनेशन (Bhiwani Covid vaccination) का आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि 100 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करके भारत ने दुनिया में कोरोना के खिलाफ गंभीरता से लड़ाई लडने का सबूत दिया है. अब भी प्रतिदिन फ्रंट लाईन वॉरियर के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. अब 18 से 20 तक के उम्र वाले स्टूडेंट्स में वैक्सीनेशन का कार्य तेज करने के लिए कॉलेजों व उच्च शिक्षण संस्थाओं को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 87 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की फर्स्ट डोज तथा 33 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की सेकेंड डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा रोजाना जिले में 20 से 30 हजार डोज वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के इस जिले में मंदिर, मस्जिद, चर्च और बैंक में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन