भिवानी: जिले में शनिवार कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खरक कलां गांव का एक 22 वर्षीय युवक कोरोना की चपेट में आया है. शनिवार को कोरोना मरीज मिलने के बाद अब जिले में कुल 3,092 कोरोना पॉजिटिव हो चुकें है जिसमें से 2,824 ठीक होकर अपने घर जा चुकें है.
भिवानी जिले में फिलहाल कोरोना के 228 एक्टिव केस है. शनिवार को जिले से 750 सैंपल लिए जा चुके हैं, वहीं जिले में शनिवार को 33 कोरोना पॉजिटिव ठीक भी हुए हैं. सिविल सर्जन डॉं. सपना गहलावत ने बताया कि विभाग द्वारा रोजाना जिले में अलग-अलग जगह पर कोरोना के टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाते है और इसी कड़ी में रविवार को भिवानी शहर की नेहरू कालोनी स्थित सुमन आंगनबाड़ी और वीरभान पाना स्थित शशि आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे.
सिविल सर्जन ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि आपके नजदीक जहां पर भी कोरोना के सैंपल लिए जाते है वहां पर जाकर प्रत्येक व्यक्ति सैंपल दे सकता है. सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि भिवानी जिले में शनिवार शाम तक 1 कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है, जोकि 22 वर्षिय युवक है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 3,092 कोरोना की चपेट में आ चुकें हैं जिसमें से 2,824 लोग ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 228 एक्टिव केस है और शनिवार को जिले से 750 सैंपल लिए जा चुके है. जिले में शनिवार को 33 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़िए: अग्रोहा में खुला खाद्य सुरक्षा केंद्र, नहीं होगा लोगों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़