ETV Bharat / state

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में NSUI छात्रों का प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला - भिवानी में छात्रों का प्रदर्शन

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन (NSUI Student Protest in Bhiwani) किया.

Student Protest In Bhiwani
Student Protest In Bhiwani
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:25 PM IST

भिवानी: जिले के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई गुरुवार को सडक़ों पर उतरी गुस्साएं एनएसयूआई (NSUI Student Protest in Bhiwani) पदाधिकारियों ने सीबीएलयू के मुख्य द्वार का ताला जडक़र विद्यार्थियों के हितों की मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की.

सीबीएलयू के एनएसयूआई के प्रधान प्रवीण बूरा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए कैंपस के पास बस क्यू सैंटर व गतिरोधक बनाए जाने, मर्सी चांज की ऐवज में वसूली जाने वाली ज्यादा फीस कम करने, परीक्षा को ऑफलाईन व ऑनलाइन दोनों तौर पर करवाए जाने, सीबीएलयू के नए कैंपस में कैंटीन बनवाने, लंबित परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को सीबीएलयू के मुख्य द्वार को ताला जड़ा है.

जिसके बाद विद्यार्थियों के रोष को देखते हुए कुलसचिव उनकी मांंगों को सुनने पहुंचे और कैंपस में पानी की व्यवस्था करवाए जाने, तीन दिन में टैंडर निकालकर कैंटीन बनवाए जाने, रोड़वेज जीएम से मिलकर सीबीएलयू नए कैंपस तक बस की सुविधा एवं कैंपस के समक्ष गतिरोधक बनाए जाने, प्रोविजनल डिग्रियां की फीस माफ करने या प्रोजिनल डिग्री देने और अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर सीबीएलयू ऑनलाईन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दिया है.

ये भी पढ़ें - CBLU के मेन गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला, इस वजह से किया प्रदर्शन

जिसके बाद विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने कॉलेज का ताला खोला. वहीं छात्र नेता सचिन कौशिक ने कहा कि कुलसचिव ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाएगी. एनएसयूआई हमेशा छात्र हितों की बात करता है और अगर भविष्य में किसी भी स्टूडेंट्स को परेशानी होती तो एनएसयूआई हमेशा उनके साथ है. उन्होंने कहा कि यदि सीबीएलयू प्रशासन उनकी मांगों को मानने में फिर आनाकानी करता है तो वे कॉलेज में फिर से आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जिले के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई गुरुवार को सडक़ों पर उतरी गुस्साएं एनएसयूआई (NSUI Student Protest in Bhiwani) पदाधिकारियों ने सीबीएलयू के मुख्य द्वार का ताला जडक़र विद्यार्थियों के हितों की मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की.

सीबीएलयू के एनएसयूआई के प्रधान प्रवीण बूरा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए कैंपस के पास बस क्यू सैंटर व गतिरोधक बनाए जाने, मर्सी चांज की ऐवज में वसूली जाने वाली ज्यादा फीस कम करने, परीक्षा को ऑफलाईन व ऑनलाइन दोनों तौर पर करवाए जाने, सीबीएलयू के नए कैंपस में कैंटीन बनवाने, लंबित परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को सीबीएलयू के मुख्य द्वार को ताला जड़ा है.

जिसके बाद विद्यार्थियों के रोष को देखते हुए कुलसचिव उनकी मांंगों को सुनने पहुंचे और कैंपस में पानी की व्यवस्था करवाए जाने, तीन दिन में टैंडर निकालकर कैंटीन बनवाए जाने, रोड़वेज जीएम से मिलकर सीबीएलयू नए कैंपस तक बस की सुविधा एवं कैंपस के समक्ष गतिरोधक बनाए जाने, प्रोविजनल डिग्रियां की फीस माफ करने या प्रोजिनल डिग्री देने और अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर सीबीएलयू ऑनलाईन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दिया है.

ये भी पढ़ें - CBLU के मेन गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला, इस वजह से किया प्रदर्शन

जिसके बाद विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने कॉलेज का ताला खोला. वहीं छात्र नेता सचिन कौशिक ने कहा कि कुलसचिव ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाएगी. एनएसयूआई हमेशा छात्र हितों की बात करता है और अगर भविष्य में किसी भी स्टूडेंट्स को परेशानी होती तो एनएसयूआई हमेशा उनके साथ है. उन्होंने कहा कि यदि सीबीएलयू प्रशासन उनकी मांगों को मानने में फिर आनाकानी करता है तो वे कॉलेज में फिर से आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.