भिवानी: जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के में निर्माण सामग्री की अब हर महीने जांच होगी. इसके लिए उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी संयुक्त रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करेगी. इससे निर्माण कार्य में किसी प्रकार कोताही बरते जाने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी.
बता दें कि जिला मुख्यालय में पंडित नकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जोरों पर है. मेडिकल कॉलेज में पुलिस लाईन के सामने, तोशाम रेलवे ओवरब्रिज, किरोड़ीमल पार्क के सामने और सामान्य अस्पताल परिसर में भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में नियमों के अनुरूप सामग्री का प्रयोग हो, निर्माण सामग्री में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जा सके इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है.
ये भी पढ़ें-भिवानी में मिले 273 नए कोरोना मरीज, 730 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
इस बारे में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि मेडिकल कॉलेज पर सरकार करोंड़ों रुपए खर्च कर रही है. इस पैसे का सही ढंग से खर्च किया जाना जरूरी है. मेडिकल कॉलेज सालों-साल चलने वाली इमारत होती है. ऐसे में इसमें प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता सही होनी चाहिए. उन्होंंने बताया कि इस बारे में कमेटी में शामिल किए गए अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने दी जाएगी. यदि निर्माण सामग्री में कोई कोताही बरती जाती है तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP