भिवानी: देशभर में कहर बरपाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई है. जानकारों का मानना है कि भले ही दूसरी लहर कमजोर हो गई हो, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. देश को अभी तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है. जो कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग की और से बार-बार लोगों को कोरोना नियमों और गाइडलाइन के पालन करने की सलाह दी जा रही है.
कोरोना नियमों का पालन करके इस महामारी को हराया जा सकता है. क्योंकि कोरोना को हराने के एकमात्र यही रास्ता है. इस बात को साबित भी कर दिखाया है भिवानी जिले के सात गांवों ने. भिवानी के सात गांवों में दूसरी लहर के दौरान एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. सुनने में आपको ये चमत्कार से कम नहीं लग रहा होगा. लेकिन इस असंभव काम को संभव किया है इन सात गांव के लोगों की सूझबूझ और जागरुकता ने.
लोगों ने अपने स्तर पर उठाए ये कदम
एक वक्त था जब कोरोना की दूसरी लहर से अस्पताल फुल थे. मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी. दवाईयों औ इंजेक्शन को लेकर हाहाकर मचा था. इस बुरे दौर में भिवानी के सात गांव ऐसे मिले. जिनमें कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना नियमों का पालन किया. एक दूसरे से दूरी बनाए रखी. मास्क का इस्तेमाल किया. लगातार हाथों को धोते रहे. गांव में वक्त-वक्त पर सैनिजाइजेशन किया गया. वैक्सीन प्रक्रिया में भी ग्रामीणों ने बढ़चढ़र भाग लिया. इन सब चीजों का नतीजा है कि गांव में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला.
इन सात गांवों में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस
भिवानी जिले के सात गांव ढाणी लक्ष्मण, जगरामबास, भारीवास, बड़दू, बसीरवास, ढाणी केहरा, लाडावास में एक भी कोरोना का केस दर्ज नहीं किया गया. बात भिवानी की करें तो जिले में अब तक करीब साढे तीन लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. इनमें 2 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. वहीं 46 हजार से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. भिवानी में 30 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें 28 सरकारी और 2 प्राइवेट सेंटर शामिल हैं.
ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक भिवानी जिले में 9 पॉजिटिव केस मिले. 16 मरीज शुक्रवार को ठीक होकर घर भी लौटे. वहीं एक 1 मरीज की कोरोना की वजह से मौत भी हुई. भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य और डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि जुलाई महीने के अंत तक भिवानी में आठ लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि हार्ड इम्यूनिटी विकसित कर कोरोना को हराया जा सके.