भिवानी: जिले के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में शनिवार को नेशनल हेल्थ रिसर्च सेंटर की टीम पहुंची. टीम के 2 सदसीय दल ने भिवानी के कोविड के आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया. टीम ने अस्पताल का एस्सेसेन्ट किया और अन्य जानकारी हासिल की. इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि नेशनल हेल्थ रिसर्च सेंटर की टीम सदस्य दलों के साथ भिवानी पहुंची थी. टीम में डॉ. नवीन कोकचा और डॉ. रीटा शामिल थे. टीम पहले सामान्य अस्पताल के कोविड सेंटर में पहुंची. टीम आइसोलेशन वार्ड में गई. वहां उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से बात की.
ये भी जानें-गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी, 2 मृतकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इसके बाद टीम जालान अस्पताल और ईएसआई अस्पताल के कोविड19 वार्ड में गई. वहां की असेसमेंट की पूरी जानकारी हासिल की.
कोविड-19 कोर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ये टीम नेशनल रिसर्च सेंटर से आई थी. विशेष तौर पर ये टीम असेसमेंट करने के लिए आई हुई थी. टीम भिवानी के सामान्य अस्पताल के बाद, जालानअ अस्पताल, ईएसआई अस्पताल और अन्य अस्पताल मे पहुंची थी.
गौरतलब है कि भिवानी में कोरोना का अभी कोई भयावह रूप देखने को नहीं मिला है. जिले में तीन कोरोना केस सामने आ चुके हैं. अच्छी बात ये है कि सभी मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. इसका मतलब है कि भिवानी में अभी एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है.