भिवानी: बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला भिवानी के देवीलाल सदन में पहुंची. इस अवसर पर उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की. नैना चौटाला ने यहां लोगों की समस्याएं भी सुनी. साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि प्राथमिकता के आधार पर उनके काम किए जाएंगे.
हर विभाग के कामों आएगी तेजी
यहां मीडिया से बात करते हुए विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी और बीजेपी की संयुक्त सरकार का गठन हो गया है. मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया है. अब हर विभाग के विकास कार्यों में तेजी आएगी. बुजुर्गों की पेंशन, युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल का उचित दाम मिले, सरकार इन सभी वादों को लेकर काम कर रही है.
सरकार धान की खरीद में लगी
सूबे में किसानों, युवाओं और पंचायतों में बहुत सी समस्याएं हो रही हैं. जिनका अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्राथमिकता से समाधान होगा. फिलहाल सरकार धान की खरीद में लगी है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: बाल संरक्षण टीम ने बच्चों से चोरी करने के आरोप में पांच महिलाओं को किया गिरफ्तार
पहले दोनों पार्टियां साझा 72 वादों को पूरा करेंगी
नैना चौटाला ने किसानों की कर्ज माफी के वायदे पर कहा कि अकेले दुष्यंत की सरकार बनती तो वो पहली कलम से किसानों के कर्ज माफ करते, लेकिन अब तो मिलकर काम करना होगा. गठबंधन सरकार सबसे पहले दोनों पार्टियों के 72 वादों को पूरा करने का काम किया जाएगा. सासंद रहते दुष्यंत चौटाला ने सबसे ज्यादा काम किया. अब भी वो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगें.
ये भी पढ़ें- सिरसा का बदहाल सरकारी स्कूल, अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे छात्र