भिवानी: जिले के गांव बडेसरा में चुनावी रंजिश के चलते सूबे सिंह नाम के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. हत्यारे उन्हीं के गांव के बताए जा रहे हैं, जिनके साथ उनकी पुरानी रंजिश है. पंचायत चुनाव से शुरू हुई रंजिश के तहत ये गांव बडेसरा में लगातार पांचवां मर्डर है. सबसे पहला मर्डर बबलू सरपंच के परिवार की तरफ से 2017 में किया गया था, इस मामले में बबलू सरपंच सहित उसके परिवार के 22 सदस्य जेल में बंद हैं.
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जब सूबे सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे. तब सफेद गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने उतरते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे सूबे सिंह की मौक पर ही मौत हो गई. सूबे सिंह के शरीर में 3 गोलियां लगी हैं. इस मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है.
बात ये है कि पिछले सरपंच चुनाव के चलते बबलू सरपंच के परिवार और सूबे सिंह के परिवार के बीच चुनावी रंजिश हो गई थी. गांव के सरपंच चुने गए बबलू के खिलाफ मृतक सूबे सिंह के परिवार की ओर से कई बार आरटीआई लगाई गई है. इस मामले में बबलू सरपंच में सूबे सिंह के परिवार के 4 लोगों की पहले भी हत्या कर दी थी और सूबे सिंह की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें:-रेवाड़ी: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी, पुलिस को बोला- मैंने उसे मार दिया
गौरतलब है कि पुलिस ने सूबे सिंह के परिवार को पुलिस सुरक्षा और परिवार के सदस्यों को हथियारों के लाइसेंस भी दे रखे थे, इसके बाद भी ये हत्या हो गई. जबकि प्रतिद्वंदी परिवार के 22 सदस्य जेल में हैं.