भिवानी: नगर परिषद प्रशासन की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत नगर पालिका भिवानी मुख्य बाजार घंटा घर से लेकर नया बाजार तक अतिक्रमण हटावा कर कार्रवाई की गई. नगर परिषद कर्मचारियों को देख-कर बाजार में हडकंप मचा गया और दुकानदार खुद ही फुटपाथ से अपना सामान समेटने लगे.
फुटपाथ पर लगाना शुरू किया सामान
परिषद अधिकारी का कहना है कि त्योहारों का सीजन शुरू होते ही दुकानदारों ने अधिक बिक्री के लिए दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान लगाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण बाजार में बहुत भीड़ हो जाती है और पैदल आने-जाने वाले ग्राहकों रोड पर चलने वाले लोगों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कटानी होगी पर्ची
नगर परिषद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली से कुछ दिन पहले से फुटपाथ के बाहर सामान लगाने के लिए दुकानदारों को नगर परिषद की ओर से पर्ची कटानी होगी अगर दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो फुटपाथ पर रखा सामान जब्त कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सावरकर को भारत रत्न पर बोले मनीष तिवारी, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, को भारत रत्न क्यों नहीं