भिवानी: भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह ने वीरवार को जिले के गांव संडवा का दौरा किया और जल भराव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने गांव में जल भराव क्षेत्र से शीघ्र पानी की निकासी करने के लिए एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक सब कमेटी बनाने के निर्देश दिए.
बुधवार को हुई तेज बारिश से कारण गांव संडवा में जलभराव हो गया था. ग्रामीणों ने सांसद धर्मबीर सिंह से गांव में बारिश के पानी की निकासी करवाने का आग्रह किया था. ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद गांव संडवा में पहुंचे और जल भराव का जायजा लिया. ग्रामीणों ने सांसद को जलभराव से होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया और इसके समाधान की मांग की.
सांसद ने किया कई गांवों का दौरा
सांसद ने जल भराव की स्थिति का जायजा लेने के बाद एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक सब कमेटी बनाने के निर्देश दिए, ताकि गांव से बरसाती पानी की निकासी समय पर की जा सके. इस सब कमेटी में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम, सिंचाई विभाग आदि को शामिल किया गया है.
सांसद धर्मबीर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि क्षेत्र के किसी भी गांव में जल भराव की स्थिति है तो उसकी निकासी करने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं. सांसद ने एसडीएम को निर्देश दिए कि क्षेत्र के गांव संडवा के अलावा गांव मिरान, सरल, बापौड़ा और दिनोद आदि गांवों में भी बारिश से जलभराव की स्थिति बनती है, इन गांवों में पानी की निकासी का समुचित प्रबंध किया जाए.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी के साथ मिलकर बरोदा उपचुनाव लड़ेगी जेजेपी, उम्मीदवार के नाम पर चर्चा जारी'
सांसद ने कहा कि जिले के अनेक गांवों में अच्छी बारिश हुई है. भिवानी से सिवानी तक के क्षेत्र में हुई इस बारिश से किसानों की फसल को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बारिश का होना भी बहुत जरूरी है. इस दौरान सांसद धर्मबार ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान करवा जाएगा.