भिवानी: दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम महेश कुमार और डीएसपी सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद गांव पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया.
बता दें कि बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे. बुधवार सुबह 9 बजे जब शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर भिवानी पहुंचा तो वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर फूलों की बरसात कर नमन किया.
शहीद को सम्मान देने पहुंचे लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ऐसे वीर जवानों की शहादत के बल पर आज हमारा देश महफूज है. उन्होंने कहा कि देश की सरहद की सेवा करते हुए पवन कुमार शहीद हुए हैं और इस वीर सपूत के माता-पिता को मैं सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हो, राजस्थान हो या फिर पश्चिम बंगाल की सीमा हो, भारत के वीर जवान देश की रक्षा के लिए 24 घंटे तैनात है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र में 26 नवंबर से हड़ताल पर जाएंगी आशा वर्कर्स