ETV Bharat / state

परिवार पहचान पत्र में अधिक आय दिखाने से जरूरतमंद को नहीं मिल पा रहा आयुष्मान कार्ड का लाभ

भिवानी में परिवार पहचान पत्र में अधिक आय दिखाए जाने के चलते जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अपनी मांगों को लेकर महिलाओं और बुजुर्गो ने कृषि मंत्री के सामने अपनी समस्या को भी बताया. साथ ही उन्होंने सामधान करने की बात कही.

ayushman card in bhiwani
ayushman card in bhiwani
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:44 PM IST

भिवानी: अधिक आय दिखाए जाने के कारण लोगों को आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जरूरतमंद लोग अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं. इसी के चलते भिवानी के आस-पास के गांव के लोगों ने इकट्ठे होकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल से मिलकर शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने परिवार पहचान पत्र में इनकम को दुरुस्त कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की.

गौरतलब है कि परिवार पहचान पत्र बनाने के दौरान व्यक्तिगत और पारिवारिक आय अधिक होने के कारण केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बहुत से परिवारों को मिलना बंद हो गया है. कुछ बुजुर्गो की तो वृद्धा पेंशन रुक गई है तो कुछ परिवारों की आय अधिक होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है.

आयुष्मान कार्ड और फैमली आईडी में त्रुटियों को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर मजदूरों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल और उपायुक्त नरेश नरवाल से मुलाकात की. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में उनकी वार्षिक आय अधिक दिखाई गई है, जिसके कारण वे आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सुविधाओं से वंचित है. इसीलिए वह कृषि मंत्री से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं से रूबरू कराया.

अन्य महिलाओं सहित मजदूर नेता भगवान दास कालिया ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार ने आयुष्मान कार्ड की जो लिस्ट जारी की है, उसमें अधिकतर जरूरतमंद लोगों के नाम नहीं हैं. जब वह अस्पताल में कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो उनसे कहा जाता कि आपका नाम नहीं है तो आप उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें.

इसी प्रकार से फैमली आईडी में भी अनेक खामियां (ayushman card in bhiwani) हैं. किसी में तो आय अधिक दिखा रखी है तो किसी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की आय दिखा रखी है. उसे भी दुरुस्त किया जाए. उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ पहले वाली लिस्ट में भी हुआ था. जिसकी सूचना अधिकारियों को दी थी, लेकिन उनका कोई समाधान नहीं हुआ.

भिवानी: अधिक आय दिखाए जाने के कारण लोगों को आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जरूरतमंद लोग अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं. इसी के चलते भिवानी के आस-पास के गांव के लोगों ने इकट्ठे होकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल से मिलकर शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने परिवार पहचान पत्र में इनकम को दुरुस्त कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की.

गौरतलब है कि परिवार पहचान पत्र बनाने के दौरान व्यक्तिगत और पारिवारिक आय अधिक होने के कारण केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बहुत से परिवारों को मिलना बंद हो गया है. कुछ बुजुर्गो की तो वृद्धा पेंशन रुक गई है तो कुछ परिवारों की आय अधिक होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है.

आयुष्मान कार्ड और फैमली आईडी में त्रुटियों को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर मजदूरों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल और उपायुक्त नरेश नरवाल से मुलाकात की. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में उनकी वार्षिक आय अधिक दिखाई गई है, जिसके कारण वे आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सुविधाओं से वंचित है. इसीलिए वह कृषि मंत्री से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं से रूबरू कराया.

अन्य महिलाओं सहित मजदूर नेता भगवान दास कालिया ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार ने आयुष्मान कार्ड की जो लिस्ट जारी की है, उसमें अधिकतर जरूरतमंद लोगों के नाम नहीं हैं. जब वह अस्पताल में कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो उनसे कहा जाता कि आपका नाम नहीं है तो आप उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें.

इसी प्रकार से फैमली आईडी में भी अनेक खामियां (ayushman card in bhiwani) हैं. किसी में तो आय अधिक दिखा रखी है तो किसी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की आय दिखा रखी है. उसे भी दुरुस्त किया जाए. उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ पहले वाली लिस्ट में भी हुआ था. जिसकी सूचना अधिकारियों को दी थी, लेकिन उनका कोई समाधान नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.