भिवानी: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नैना चौटाला भिवानी पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से 75% प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर निर्णय लिया जा चुका है. विधानसभा की मुहर लगते ही हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी.
हरियाणा प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देने की तुलना नैना चौटाला ने चौधरी देवी लाल के बुजुर्गों को पेंशन देने के फैसले से करते हुए कहा कि ये बेरोजगारी मिटाने के लिए एक प्रभावशाली कदम साबित होगा. जो लागू होने के बाद ही आम जनता को समझ में आएगा. बरोदा उपचुनाव को लेकर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय जेजेपी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा लिया जाएगा.
हरियाणा प्रदेश के बर्खास्त पीटीआई के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में नैना चौटाला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का रोजगार छिन आ जाना गलत है. ऐसे में यदि प्रदेश सरकार पीटीआई अध्यापकों को नौकरी में बनाए रखती है, तो बेहतर होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि ये मामला कोर्ट में पेंडिंग है. हरियाणा सरकार की ओर से स्नातक में पढ़ रही युवतियों को डिग्री के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय की भी उन्होंने सराहना की.
ये भी पढे़ं:-विधायकों को गुरुग्राम में मनोहर लाल की मेज़बानी में कैद किया गया है- रणदीप सुरजेवाला
बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने फैसला लि या है कि सभी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को डिग्री के साथ पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत हेलमेट कार्यक्रम के दौरान की. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 100 छात्राओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के साथ उन्हें मुफ्त में हेलमेट भी दिए.