ETV Bharat / state

रंजिश के चलते चार बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग - भिवानी शराब ठेकेदार घायल

भिवानी में चार बाइक बदमाशों ने एक शराब ठेकेदार पर ताबतोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में शराब ठेकेदार घायल हुआ है, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

Miscreants firing on liquor owner in bhiwani
Miscreants firing on liquor owner in bhiwani
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:49 PM IST

भिवानी: भिवानी में एक शराब ठेकेदार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिले के बवानीखेङा कस्बे में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायर कर घायल कर दिया. बचाव के लिए ठेकेदार की तरफ से भी फायर हुए थे.

बता दें कि गैंगराव की तरह यहां 20-22 फायर हुए थे. फिलहाल घायल ठेकेदार को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है और डीएसपी हैडक्वाटर ने बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया है. बताया जाता है कि बवानीखेङा निवासी शराब ठेकेदार अनील अपने शराब के ठेके से शाम चार बजे घर जाने के लिए गाड़ी में बैठने जा रहा था. तभी एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और एक-एक कर उस पर गोलियों की बौछार कर दी.

गनीमत रही की अनील को एक गोली पेर में और एक कान को छुती हुई निकल गई. आनन फानन में घायल को बवानीखेङा से भिवानी और भिवानी से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. वहीं सूचना पाकर डीएसपी विरेन्द्र सिंह सीआईए टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ मौके पर जांच की. डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर 21 खोल बरामद हुए हैं.

ये भी जानें-झज्जर में स्वास्थ्य विभाग और लोगों के सहयोग से कम्युनिटी स्प्रेड रुका- एसडीएम

उन्होने बताया कि मौके से 21 खोल बरामद कर बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. डीएसपी विरेन्द्र ने कहा कि ये दोनों गुटों की पूरानी रंजिश है और अजय एक कुख्यात बदमाश है जिस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म एक्ट के आरोप में कई बार जेल जा चुका है.

घायल ने बताया कि हत्या के एक मामले में गवाही देने पर अजय गुर्जर ने उस पर हमला किया है. घायल ने बताया कि बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने उसे जान से मारने का प्रयास किया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है.

भिवानी: भिवानी में एक शराब ठेकेदार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिले के बवानीखेङा कस्बे में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायर कर घायल कर दिया. बचाव के लिए ठेकेदार की तरफ से भी फायर हुए थे.

बता दें कि गैंगराव की तरह यहां 20-22 फायर हुए थे. फिलहाल घायल ठेकेदार को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है और डीएसपी हैडक्वाटर ने बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया है. बताया जाता है कि बवानीखेङा निवासी शराब ठेकेदार अनील अपने शराब के ठेके से शाम चार बजे घर जाने के लिए गाड़ी में बैठने जा रहा था. तभी एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और एक-एक कर उस पर गोलियों की बौछार कर दी.

गनीमत रही की अनील को एक गोली पेर में और एक कान को छुती हुई निकल गई. आनन फानन में घायल को बवानीखेङा से भिवानी और भिवानी से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. वहीं सूचना पाकर डीएसपी विरेन्द्र सिंह सीआईए टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ मौके पर जांच की. डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर 21 खोल बरामद हुए हैं.

ये भी जानें-झज्जर में स्वास्थ्य विभाग और लोगों के सहयोग से कम्युनिटी स्प्रेड रुका- एसडीएम

उन्होने बताया कि मौके से 21 खोल बरामद कर बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. डीएसपी विरेन्द्र ने कहा कि ये दोनों गुटों की पूरानी रंजिश है और अजय एक कुख्यात बदमाश है जिस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म एक्ट के आरोप में कई बार जेल जा चुका है.

घायल ने बताया कि हत्या के एक मामले में गवाही देने पर अजय गुर्जर ने उस पर हमला किया है. घायल ने बताया कि बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने उसे जान से मारने का प्रयास किया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.