भिवानी: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav In Bhiwani) के दौरान सोमवार को भिवानी के पंचायत घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP dalal) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ भी पहुंचे. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस दौरान शहीद फौजी के एक कार्यक्रम पर मंत्री और विधायक दोनों ही भावुक हो गए.
इस दौरान शहीद परिवार के लोगों की आंखों में भी पानी आ गया. बाद में भारत माता के जयकारे से पूरा हॉल गूंज गया. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज के दिन किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा खेलों में और यूपीएससी को क्लीयर करके आसमान में उड़ान भर रहा है.
ये भी पढ़ें : चीन से दुश्मनी के चलते हरियाणा में DAP खाद की किल्लत? सुनिए क्या बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल
वहीं टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि किसान वहां नहीं है, वहां तो कुछ जत्थेदार किसानों का नाम लेकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वे जत्थेदारों से कहना चाहते हैं कि वे किसानों का नाम लेकर वहां ना बैठे. कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम दोष देना का है, लेकिन प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है. प्रदूषण के मुद्दे को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि प्रदूषण को लेकर सरकार चिंतित है और विभिन्न कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पराली के प्रबंधन पर सरकार फैक्ट्रियों से संपर्क कर रही है.