भिवानी: लोहारू रेलवे लाइन की मंजूरी होने के साथ ही रेलवे लाइन बनाने के लिए जगह भी एक्वायर की जा चुकी है, लेकिन फिर भी इसका काम शुरू नहीं हुआ, जिसे लेकर मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने आज उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही जल्द ही कार्य शुरू करवाए जाने की मांग की.
मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने भिवानी-लोहारू रेलवे लाइन के अलावा भिवानी के अग्रसेन चौक से लोहारू पुल तक टूटी हुई सडक़ का निर्माण करवाए जाने को लेकर और बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इन समस्याओं को जल्द ही हल किए जाने की मांग उपायुक्त के माध्यम से उठाई.
भिवानी-लोहारू रेल लाइन शुरू करवाने की रखी मांग
इस बारे में कामरेड ओमप्रकाश और किसान नेता शेर सिंह ने बताया कि उनकी मांग है कि उपायुक्त भिवानी, रेलवे प्रबंधन से बातचीत कर मंजूर हो चुकी भिवानी-लोहारू रेलवे लाइन पर जल्द काम शुरू करवाए, ताकि भिवानी और लोहारू के बीच आवागमन शुरू हो सके. जिससे इस क्षेत्र का व्यापार और आवागमन आसान हो सके.
उन्होंने बताया कि अग्रसेन चौक से लोहारू पुल तक टूटे हुए रोड़ को बनाने को लेकर उनकी पार्टी नवंबर में पांच दिन तक लगातार धरना दे चुकी है, जो प्रशासन के यह कहने पर उठाया गया था कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से नए निर्माण कार्यो पर पाबंदी हटते ही सडक़ को बना दिया जाएगा. अब एनजीटी का प्रतिबंध हट चुका है इसीलिए जल्द इस रोड़ का निर्माण किया जाए.
ये भी पढ़िए: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट
बेसहारा पशुओं पर रोकथाम में असमर्थ प्रबंधन
मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि भिवानी जिले में बेसहारा पशुओं की भरमार है, जिसको लेकर कई बार प्रशासन को सचेत करवाया जा चुका है. इस दिशा में न ही प्रशासन और ना ही गौशाला कदम उठा रही है. बेसहारा गौधन सड़कों पर भूख से बिलबिलाता रहता है, प्रशासन इनका समुचित प्रबंधन करने में असमर्थ नजर आता है. इसीलिए उनकी मांग है कि आमजन और किसानों को बेसहारा पशुओं से परेशान न होना पड़ा, इसीलिए बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशाला भेजा जाना चाहिए.