भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, इसीलिए भिवानी की जनता को भी चाहिए कि वो यहां से लंबे समय तक विधायक रहे उनके साथी घनश्याम सर्राफ को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं.
'जो काम कांग्रेस से नहीं हुआ वो मोदी ने चुटकियों में कर दिखाया'
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का काम प्रधानमंत्री ने चुटकियों में किया, जो कांग्रेस सरकार 70 वर्ष में भी नहीं कर पाई. 370 के हटने से अब कश्मीर में आतंक का खात्मा होगा और वहां पर सैनिकों को शहादत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- मैंने वीर जवानों के लिए नतमस्तक होकर अनुच्छेद 370 की बलि दी है- पीएम मोदी
सीएम ने मतदाताओं से की अपील
मुख्यमंत्री ने भिवानी की जनता को बताया कि चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने का काम करेंगे. ऐसे लोगों से जनता को जागरूक होकर रहना चाहिए और अफवाहों पर ध्यान दिए बगैर हरियाणा प्रदेश में बन रही भाजपा सरकार के लिए वोट करना चाहिए.
बीजेपी ने हरियाणा में हर वर्ग के लिए किया विकास- सीएम
मुख्यमंत्री ने भिवानी के हालु बाजार के पास पुरानी अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाएं और बगैर किसी भाई-भतीजावाद के युवाओं को रोजगार देने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महिला, किसान, छोटे व्यापारी, खिलाड़ी सहित हर वर्ग के लिए बगैर भेदभाव के काम किया हैं.