ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 72 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार - नया बाजार क्षेत्र भिवानी

भिवानी के गुजरानी रोड पर शख्स का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी.

man murder in bhiwani
man murder in bhiwani
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:51 PM IST

भिवानी में शख्स की हत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौकाने वाला खुलासा किया है. भिवानी पुलिस के मुताबिक दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल पहले सतीश की शादी ज्योति नाम की युवती से हुई थी. दोनों 12 साल से नया बाजार क्षेत्र भिवानी में रह रहे थे. सतीश और ज्योति के पास दो बच्चे हैं.

सतीश 3-4 महीने से अपना नया मकान बना रहा था. भिवानी का 41 वर्षीय रोहतास उनके यहां मजदूरी करने आता था. इस दौरान सतीश की पत्नी ज्योति और रोहतास में प्यार हो गया. दोनों ने अवैध संबंध बना लिए. ये सिलसिला करीब एक महीने चला. जिसके बाद दोनों ने सतीश को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मारने की साजिश रची. राजिश के तहत रोहतास ने 5 मई की रात सतीश को शराब पिलाई. फिर अपनी ई रिक्शा में बैठा कर गुजरानी रोड पर ले गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत सन्नी हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

यहां उसने पजामे के नाड़े से सतीश का गला घोंट कर उसे मौत की नींद सुला दिया और उसके शव को गुजरानी रोड पर ही फेंक दिया. सुबह पुलिस को जब शव की सूचना मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. 72 घंटे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी लोगेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. सतीश दो बच्चों का पिता था और महिला का प्रेमी रोहतास अविवाहित है.

भिवानी में शख्स की हत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौकाने वाला खुलासा किया है. भिवानी पुलिस के मुताबिक दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल पहले सतीश की शादी ज्योति नाम की युवती से हुई थी. दोनों 12 साल से नया बाजार क्षेत्र भिवानी में रह रहे थे. सतीश और ज्योति के पास दो बच्चे हैं.

सतीश 3-4 महीने से अपना नया मकान बना रहा था. भिवानी का 41 वर्षीय रोहतास उनके यहां मजदूरी करने आता था. इस दौरान सतीश की पत्नी ज्योति और रोहतास में प्यार हो गया. दोनों ने अवैध संबंध बना लिए. ये सिलसिला करीब एक महीने चला. जिसके बाद दोनों ने सतीश को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मारने की साजिश रची. राजिश के तहत रोहतास ने 5 मई की रात सतीश को शराब पिलाई. फिर अपनी ई रिक्शा में बैठा कर गुजरानी रोड पर ले गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत सन्नी हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

यहां उसने पजामे के नाड़े से सतीश का गला घोंट कर उसे मौत की नींद सुला दिया और उसके शव को गुजरानी रोड पर ही फेंक दिया. सुबह पुलिस को जब शव की सूचना मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. 72 घंटे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी लोगेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. सतीश दो बच्चों का पिता था और महिला का प्रेमी रोहतास अविवाहित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.