भिवानी: बवानीखेड़ा में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसा अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के चलते हुआ. हादसे में 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
मृतक की पहचान गांव खरक खुर्द निवासी जोगेंद्र के रूप में हुई है, जो कि बीती रात खेत से घर की तरफ आ रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जोगेंद्र की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह
जोगेंद्र के चाचा नरेश ने बताया कि जोगेंद्र गाड़ी चलाने का कार्य करता था, जो कि फसल कटाई के लिए अपने घर आया हुआ था. बीती देर रात जोगेंद्र अपने खेत से घर की तरफ आ रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जोगेंद्र की मौत हो गई. पुलिस प्रशासन से आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बस स्टैंड पर मिला नोटों से भरा बैग रोडवेज कर्मचारी ने लौटाया, अंदर रखे थे इतने रुपये