भिवानी: वाट्सएप और फेसबुक के जरिये वीडियो कॉल करके एक बहुत बड़ा स्कैम किया जा रहा है. जहां आपको अनजान नम्बर से कॉल आता है और फिर आपकी फोटो या वीडियो को कैप्चर करके उसे मॉक किया जाता है और न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील किया जाता है. फिर साइबर अपराधियों द्वारा उसे वायरल करने की धमकी दी जाती है. ऐसा ही मामला भिवानी के बहल से सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने युवक का आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर 21 लाख रुपये ठग लिए.
भिवानी के बहल निवासी हनुमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शरीर में एलर्जी के चलते बस अड्डा बहल पर खानदानी दवाखाने में ईलाज के लिए पंहुचा. दवाई विक्रेता ने अलग-अलग तारीखों पर युवक को बुलाया और दवाइयों के नाम पर हजारों रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद आरोपित दवाई विक्रेता ने उसका नंबर अपने किसी परिचित को दे दिया. उस परिचित ने हनुमान के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके उसका चेहरा मॉक करके किसी दूसरे न्यूड वीडियो और फोटो में लगा दिया.
ये भी पढ़ें- मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरोह के 3 सदस्य मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
वहीं आरोपी ने फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर 21 लाख रुपये ठग लिए. जिसके बाद हनुमान ने भिवानी के बहल थाने में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध करवाया. जिसके बाद थाना बहल पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुराने बस अड्डे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी की पहचान हिसार के सेक्टर-14 निवासी राजू के रूप में की है. आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरसत में भेज दिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, संदेह के दायरे में चल रही चाची गिरफ्तार