भिवानी: महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां देशभर में जलाभिषेक कर मंगल कामानाएं की गई, वहीं छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी में भी श्रद्धालुओं ने प्रदेश की सुख, समृद्धि और आपसी भाइचारे के लिए मंदिर में जलाभिषेक करते हुए प्रार्थना की.
शिव भक्तों ने नाच-गाकर किया जलाभिषेक
शिवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार सुबह से मदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई. शिव भक्तों ने नाच-गाकर भोले के छोटे बड़े विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी. बम-बम भोले के जयकारें लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से ये पर्व मनाया.
'शिवरात्रि के पर्व पर व्यक्ति बूरे कर्मों का त्याग करता है'
इस अवसर पर जोगीवाला शिव मंदिर धाम से महंत वेदनाथ महाराज ने कहा कि आज 4 पहर की पूजा अर्चना रहेगी. शिवरात्रि के पर्व पर व्यक्ति अपने बुरे कर्मों को त्याग कर अच्छे कर्मों में भी आगे आ सकता है. उन्होंने कहा कि आज का दिन गृहस्थ जीवन के लिए भी बड़ा महत्व रखता है.
भगवान शिव और शक्ति की पूजा से व्यक्ति परिवार और समाज का कल्याण कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज की पूजा व व्रत का बड़ा फल है. वहीं महंत चरणदास महाराज ने कहा कि यहां मन्दिर परिसर में आज पूजा के साथ देश मे अमन व शांति के लिए भी पूजा अर्चना की गई.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र के प्राचीन मंदिर स्थानेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़, ये है मान्यता
श्रद्धालुओं ने बताया कि भारत भूमि संस्कार और संस्कृति की भूमि है. भगवान शिव भारत वर्ष के हर परिवार के लिए प्रेरणा है. भगवान शिव ने मानव कल्याण के लिए जहर के प्याले को भी गले लगा लिया था. दुनिया भारत वर्ष से इसलिए प्रेरणा लेती है, क्योंकि भारत वर्ष धर्म और कर्म में सर्वोपरी है.