भिवानी: भिवानी में सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने शुक्रवार को भिवानी का जैन चौक बाजार बंद कर रोष जताया. व्यापारी इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस, प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी दुकानें नहीं खोली. गौरतलब है कि एक मार्च को जैन चौक के सर्राफा व्यापारी देवेंद्र से दो बाइकों पर आए 6 बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 3 लाख रुपए कैश और पौने 3 किलो चांदी लूट ली थी.
व्यापारियों के खिलाफ बढ़ती वारदातों को लेकर भिवानी व्यापार संघ में रोष है. व्यापारियों की मांग है कि जब तक लूट के अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और व्यापारी का माल बरामद नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. व्यापारियों का कहना है कि यदि 7 दिन में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शहर भर के बाजार को बंद किया जाएगा.
इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश, व्यापारी नेता पवन बुवानीवाला, भानुप्रकाश व जेपी कौशिक ने कहा कि आज हरियाणा में व्यापारी डर व दहशत के माहौल में जी रहे हैं, क्योंकि सरकार ने पुलिस को अतिक्रमण हटाने पर लगा रखा है. जिससे हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है. व्यापारियों ने सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में भिवानी पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि पीड़ित व्यापारी को न्याय मिल सके.
पढ़ें: रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 535 ग्राम चरस बरामद
व्यापारियों ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार द्वारा कानून व्यवस्था कंट्रोल नहीं होती है, तो हरियाणा को 6 महीने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कमान दे दी जाए. जिससे प्रदेश में क्राइम कंट्रोल किया जा सके.