भिवानी: सेना में भर्ती से पहले आवेदकों को पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा. इसके लिए कोरोना की जांच का प्रमाण पत्र परीक्षा से पहले ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी को लेकर भिवानी सामान्य अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए आए युवकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि राजकीय अवकाश होने के कारण आज ओपीडी वार्ड बंद था.
अलग से इंतजाम ना होने के कारण उन्हें इमरजेंसी लाइन में खड़ा होना पड़ा. जिससे इमरजेंसी में आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. आपको बता दें कि 14-15 मार्च को होने वाली सेना भर्ती के लिए करोना टेस्ट के लिए सामान्य हॉस्पिटल पहुंचे युवकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि आज राजकीय अवकाश होने के कारण आज ओपीडी बंद था.
ये भी पढ़ें- कॉलोनियों के विकास में RWA का होता है अहम योगदान, जानें कैसे करती है काम?
इसलिए उनके द्वारा इमरजेंसी खिड़की में पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा तथा साथ ही इमरजेंसी मरीजों को जी परेशानियां झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि सेना भर्ती के चलते नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए अलग से इंतजाम ना होने के कारण जिले के आसपास क्षेत्र से आए लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर के युवकों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि इसके लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए.