भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के मार्गदर्शन में लोहारू के एसडीओ बिजली निगम कार्यालय परिसर में कार्यकारी अभियंता संजय रंगा की अध्यक्षता में खुले दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें लोहारू क्षेत्र के करीब 110 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिलों के संबंधी शिकायतें सुनी गई और उनका निवारण किया गया.
बता दें, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय रंगा ने बताया कि खुले दरबार में सैकड़ों उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गई हैं. उन्होंने बताया कि पीडीआरपी सिस्टम शुरू होने के कारण उपभोक्ताओं को कई महीनों का इकट्ठा बिल आया है. जिसके कारण अधिकतर समस्याएं इससे संबंधित ही थी. इसके लिए उपभोक्ताओं से पार्ट पेमेंट में बिलों की अदायगी करवाकर राहत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- अंबाला: सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर 7 फरवरी तक रोक
संज रंगा ने बताया कि लोहे के पोल के स्थान पर सीमेंट कंकरीट के पोल लगाने, बिजली के बिल ठीक करने, नया बिजली कनेक्शन लेने, रिहाशी मकानों से लाईन हटवाने, मीटर बदलवाने सहित अनेक शिकायतें मिली थी.
ये भी पढ़ें: अंबाला में नीचे लटकी बिजली की तारें बनी जी का जंजाल, दे रही हादसों को न्यौता
संजय रंगा ने बताया कि लोहारू शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक नए 33 केवी सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शीघ्र निगम के मुख्यालय को भेजा जाएगा, ताकि शहर की बिजली व्यवस्था निर्बाध हो सके. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत लोहारू क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्य प्रगति पर है.