भिवानी: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अप्रेंटिस के लिए 10 से 14 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन तकनीकी कमी के चलते लाइनमैन पद के आवेदन गलत कोड पर कर दिए गए थे, जिसके चलते निगम ने आवेदनकर्ताओं की सुविधा के लिए लाइनमैन पद के लिए पोर्टल फिर से खोला है. लाइनमैन पद के लिए आवेदन 21 से 22 अप्रैल शाम पांच बजे तक किया जा सकता है.
बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 अप्रेंटिस के लिए कुल 198 पद जैसे लाइनमैन के 148, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 21, कंप्यूटर के 21, स्टेनो हिन्दी के 4 और स्टेनो अंग्रेजी के 4 पद आमंत्रित किए थे. 10 से 14 अप्रैल तक ये आवेदन मांगे गए थे, लेकिन पोर्टल में तकनीकी कमी आने के कारण कुछ आवेदकों ने लाइनमैन पद के लिए गलत कोड पर आवेदन कर दिये. आवेदनकर्ताओं की समस्या को देखते हुए निगम ने लाइनमैन पद के इच्छुक आईटीआई पास विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं, जो 21 से 22 अप्रैल शाम पांच बजे तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने के बाद संबंधित दस्तावेज हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय भिवानी में जमा करवाना जरूरी है. निर्धारित तारीख तक ऑनलाइन अप्रेंटिस पोर्टल पर ट्रेड से संबंधित ओरिजनल दस्तावेज नहीं पाए जाते हैं या किसी आवेदन करने में कोई भी कमी मिलती है. आवेदन करते समय कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो बिना किसी नोटिस कारण बताए आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.