भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिन स्कूलों या फिर गुरुकुल को अस्थाई मान्यता-सह-संबद्धता लेनी है, उसके लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने नौंवीं और दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1, 2 और 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए उत्तर मध्यमा भाग-1, 2 संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिन गुरूकुल या संस्कृत महाविद्यालयों को अस्थाई मान्यता-सह-संबद्धता प्राप्त करने ही उसके लिए भी आवेदन करने की तारीख को बढ़कार 1 फरवरी कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया HTET का रिजल्ट
उन्होंने बताया कि पहले फार्म शुल्क सहित आवेदन करने की तारीख 22 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 जनवरी किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि आवेदन शुल्क 28 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.