भिवानी: भिवानी के खाकी बाबा मंदिर के पास बनी झील में बारिश के कारण भरा पानी ओवरफ्लो (bhiwani lake overflow) होने के चलते बच्चों के झूले भी पानी में डूब गए. जलभराव से हरियाली भी पानी की वजह से चौपट हो गई. क्षेत्र के लोगों ने विधायक से लेकर संबंधित अधिकारियों तक पानी निकासी की गुहार लगाई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ. जलभराव की वजह से लोगों का सैर सपाटा बंद पड़ा है.
बता दें कि भिवानी के खाकी बाबा मंदिर के समीप ही पुराने जोहड़ को झील में तब्दील करने के लिए नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे. झील के आसपास बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए थे और लोगों के सैर सपाटे के लिए यहां पर हरियाली और पगडंडी बनाई थी. चार दिन पहले हुई बारिश ने यहां सब कुछ चौपट कर दिया. बारिश के पानी से झील ओवरफ्लो हो गई और पार्क में ढाई से तीन फीट तक पानी जमा हो गया. वह पानी अभी तक नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: आज हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
झील के आसपास करीब सप्ताह भर से पानी जमा है. इस पानी की वजह से पार्क की हरियाली भी चौपट हो गई है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि खाकी बाबा मंदिर के पास नगर परिषद ने झील बनवाई थी, लेकिन उसके रख-रखाव के लिए कोई प्रबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लोगों ने एक संस्था के तहत ही यहां माली का इंतजाम किया हुआ है और लोगों ने मिलकर मानसून के दौरान यहां सैकड़ों पौधे लगाए थे, लेकिन बरसाती पानी ने सब खत्म कर दिया.
झील के आसपास लगे झूले भी डूब गए हैं. जिसकी वजह से बच्चे भी यहां नहीं खेल पा रहे और सुबह-शाम यहां लोग भ्रमण नहीं कर सकते हैं. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से खाकी बाबा मंदिर की झील के आसपास से बारिश के निकासी के लिए मांग की है.
ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी