भिवानी: भिवानी जिले में सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर करारा हमला बोला. किरण चौधरी ने कहा कि अपनी सरकार में श्रुति चौधरी ने केंद्र से पैसा लाकर भिवानी-महेन्द्रगढ़ में विकास कार्य करवाया है. आज वो विकास वहीं का वहीं रुका पड़ा है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी का धरातल खिसक गया है. बीजेपी ने सत्यानाश के अलावा कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए वोट की अपील की.
किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी व निर्वतमान सांसद धर्मबीर सिंह पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर गए थे. उन्होंने बयान दिया था कि वे चुनाव इसलिए नहीं लड़ेंगे क्योंकि विकास नहीं करवा सके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस हरियाणा की दस की दस सीटों पर विजय हासिल करेगी.
किरण चौधरी ने कहा कि जब उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट से सांसद थी और उन्होंने भिवानी में खूब विकास करवाया था और अब वो लोगों से विकास के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं. वहीं आगामी समय में पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. क्योंकि उन्होंने विकास के नाम पर कोई काम ही नहीं करवाया.