भिवानी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तीन काले कानूनों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने वाले किसानों पर गठबंधन सरकार वाटर कैनन का इस्तेमाल करवा रही है. इससे इस तानाशाही सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है.
किरण चौधरी ने कहा कि सर्दी के मौसम में जिस तरह किसानों के साथ बर्ताव किया जा रहा है. वो पूरी तरह से निंदनीय है. ठंड के इस मौसम में देश के अन्नदाता किसानों के ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करके अत्याचार किया जा रहा है. जिसे प्रदेश की जनता बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने हक की आवाज उठाने और विरोध का अधिकार सभी को है, पर गठबंधन की सरकार किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे कोई अपराधी हों.
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार पानी की बौछारों से किसानों को रोकना चाहती है, पर ये भूल गई है कि किसान धरतीपुत्र है और कड़ाके की ठंड हो या भीषण गर्मी किसान फिर भी खेतों में काम करता है. इसलिए तानाशाही गठबंधन सरकार बेरिकेट्स लगाकर व पानी की बौछार करके किसानों के हौसलों को नहीं तोड़ सकती.
किरण चौधरी ने कहा की कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में किसानों के साथ खड़ी है और जिस तरह से देश के अन्नदाता किसानों के ऊपर गठबंधन सरकार अत्याचार कर रही है. इसका खामियाजा इस तानाशाही सरकार को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को रोकने के लिए सोनीपत पुलिस ने हलदाना बॉर्डर पर सड़क खोदी