भिवानी: लोहानी गांव की पंचायत पूर्व सीएलपी लीडर और विधायक किरण चौधरी से मिलने उनके घर पहुंची. पंचायत ने विकास कार्य करने के लिए किरण चौधरी का आभार जताया.
ये भी पढ़िए: हम कोई राजा महाराजा नहीं जो सोने-चांदी का मुकुट पहने या पहनाएं: मनोहर लाल
किरण चौधरी से मिली पंचायत
बता दें कि किरण चौधरी ने विधायक होने के नाते अपने विधानसभा तोशाम के गांव लोहानी को गोद लिया है. किरण चौधरी ने इस गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बिजली, पानी, गली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करवाया. हाल ही में किरण चौधरी ने इस गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपये को मंजूर करवाया. जिसको लेकर गांव की पंचायत उनके घर उनका आभार जताने पहुंची.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम विधानसभा में समस्याओं का अंबार, पीने को पानी नहीं और लगे हैं गंदगी के ढेर
अब मैं नहीं 30 दिन काम करेगी जनता- किरण
लोहानी गांव की पंचायत से मिलने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि लोहानी गांव ही नहीं पूरा टोशाम उनका घर है. कोई भी उनसे मिलने उनके घर आ सकता है. विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि विधायक के तौर पर मैंने अपने क्षेत्र की आवाज पांच साल तक उठाई.
अब चुनाव से पहले ये 30 दिन मैं नहीं मेरे हलके के लोगों को लड़ना है. किरण चौधरी ने कहा कि जब हलके के लोग चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे तो मैं फिर पांच साल इनके लिए खून पसीने की मेहनत से काम करूंगी.