भिवानी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games Haryana) हेतु विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के ट्रायल 28 दिसंबर को लिए जाएंगे. इसके अंतर्गत विभिन्न खेलों के खिलाड़ी जैसे साइक्लिंग, योगासन, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग के अंडर-18 आयु वर्ग के पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) से शतरंज के एशिया महाद्वीप के सलाहकार कुलदीप शतरंज ने बताया कि जिस खिलाड़ी द्वारा संबंधित खेल की पिछले 2 वर्ष में हुई राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, वहीं खिलाड़ी उपरोक्त खेलों के ट्रायल में भाग ले सकता है. हरियाणा राज्य की साइक्लिंग, योगासन, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, तैराकी संघ के प्रधान व सचिव को एक पत्र लिखकर खिलाडियों के सिलेक्शन हेतु अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए एक पत्र जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 5 से 14 फरवरी तक होंगे खेलो इंडिया गेम्स, 10 हजार खिलाड़ी करेंगे शिरकत
किस खेल का ट्रायल कहां पर होगा
कुलदीप ने बताया कि 28 दिसंबर मंगलवार को साइक्लिंग के खिलाडियों का ट्रायल द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में, योगासन, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस व बॉक्सिंग की राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में, जिमनास्टिक की नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम में, शूटिंग की मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई सोनीपत में, तैराकी के खिलाडियों का ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम फरीदाबाद में लिया जायेगा.
खेलो इंडिया में 5 नए खेल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.
5 से 14 फरवरी के बीच होंगे गेम
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था. 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होगा. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी करेंगे शिरकत
ये भी पढ़ें-Haryana Year Ender 2021: हरियाणा सरकार के वो बड़े फैसले, जिनकी पूरे देश में हुई चर्चा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP