ETV Bharat / state

चुनाव से पहले बीजेपी विधायक के खिलाफ खाप, पास किया निंदा प्रस्ताव

सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने बवानीखेड़ा विधायक पर आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया है. सर्वजातीय जाटू खाप-84 का आरोप है कि विधायक ने चुनाव में खाप के समर्थन की बात कही है जो गलत है.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:45 PM IST

khap passed Condemnation proposal bawani khera

भिवानी: जैसे-जैसे हरियाणा में चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे ही चुनावी उठक-पटक शुरू हो गई है. भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हल्के से बीजेपी विधायक बिशंभर वाल्मीकि के खिलाफ सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने निंदा प्रस्ताव पास कर माफी मांगने को कहा है.

बीजेपी विधायक बिशंभर वाल्मीकि
बता दें कि बवानीखेड़ा से बीजेपी के बिशंभर वाल्मिकी विधायक हैं. जिनकी फिलहाल सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने फजीहत कर रखी है, जिसका खामियाजा विधायक को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. भिवानी में सर्वजातीय जाटू खाप-84 विधायक ने नाराज हो गई है. ये आफत विधायक ने खाप के समर्थन की बात कहकर मोल ले ली है.

बवानीखेड़ा विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
इससे नाराज खाप प्रतिनिधियों ने विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया किया है. सर्वजातीय जाटू खाप-84 के प्रधान महासचिव दिवान सिंह जाखड़ ने कहा कि विधायक ने चुनाव में खाप की ओर से समर्थन मिलने की बात कहकर गलत किया है. उनकी खाप ने ना पहले कभी किसी पार्टी या नेता का समर्थन या विरोध किया है, और ना आगे कभी ऐसा करेंगे.

विधायक बिशंभर के खिलाफ खाप, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:-हरियाणा कांग्रेस के लिए जनरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष नियुक्त, सोनिया गांधी ने लगाई मुहर

समर्थन की बात से खाप की इमेज खराब
सर्वजातीय जाटू खाप-84 के प्रधान महासचिव दिवान सिंह जाखड़ ने आरोप लगाया कि विधायक ने खाप का समर्थन मिलने की बात कहकर उनके खाप की इमेज खराब की है. विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है और आगे कोई ऐसा करेगा तो मानहानि का केस किया जाएगा. खाप ने विधायक को चेतावनी दी है कि खाप से माफी मांगे, नहीं तो भविष्य में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

भिवानी: जैसे-जैसे हरियाणा में चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे ही चुनावी उठक-पटक शुरू हो गई है. भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हल्के से बीजेपी विधायक बिशंभर वाल्मीकि के खिलाफ सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने निंदा प्रस्ताव पास कर माफी मांगने को कहा है.

बीजेपी विधायक बिशंभर वाल्मीकि
बता दें कि बवानीखेड़ा से बीजेपी के बिशंभर वाल्मिकी विधायक हैं. जिनकी फिलहाल सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने फजीहत कर रखी है, जिसका खामियाजा विधायक को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. भिवानी में सर्वजातीय जाटू खाप-84 विधायक ने नाराज हो गई है. ये आफत विधायक ने खाप के समर्थन की बात कहकर मोल ले ली है.

बवानीखेड़ा विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
इससे नाराज खाप प्रतिनिधियों ने विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया किया है. सर्वजातीय जाटू खाप-84 के प्रधान महासचिव दिवान सिंह जाखड़ ने कहा कि विधायक ने चुनाव में खाप की ओर से समर्थन मिलने की बात कहकर गलत किया है. उनकी खाप ने ना पहले कभी किसी पार्टी या नेता का समर्थन या विरोध किया है, और ना आगे कभी ऐसा करेंगे.

विधायक बिशंभर के खिलाफ खाप, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:-हरियाणा कांग्रेस के लिए जनरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष नियुक्त, सोनिया गांधी ने लगाई मुहर

समर्थन की बात से खाप की इमेज खराब
सर्वजातीय जाटू खाप-84 के प्रधान महासचिव दिवान सिंह जाखड़ ने आरोप लगाया कि विधायक ने खाप का समर्थन मिलने की बात कहकर उनके खाप की इमेज खराब की है. विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है और आगे कोई ऐसा करेगा तो मानहानि का केस किया जाएगा. खाप ने विधायक को चेतावनी दी है कि खाप से माफी मांगे, नहीं तो भविष्य में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 17 सितंबर।
बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पास
गांव धनाना में सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने किया प्रस्ताव पास
विधायक बिशंभर वाल्मिकी ने जाटू खाप-84 द्वारा समर्थन करने की कही थी बात
जाटू खाप-84 ने समर्थन करने की बात को बताया झुठ
हमने ना कभी पहले किसी नेता या पार्टी का समर्थन किया ना आगे करेंगे : खाप
बोले : विधायक ने समर्थन देने की बात कहकर खाप को बदनाम किया
विधायक माफी मांगे, नहीं तो आने वाले समय में भुगतना होगा खामियाज़ा : खाप
भिवानी जिला के बवानीखेड़ा से भाजापा विधायक के खिलाफ सर्वजातीय जाटू खाप-84 ने निंदा प्रस्ताव पास कर माफी मांगने को कहा है। खाप ने ये फैसला विधायक द्वारा खाप के समर्थन की बात पर लिया है। खाप के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी खाप ने कभी भी किसी भी नेता या पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं किया। विधायक ने समर्थन की झुठी बात कहकर गलत किया है।
Body: चुनावों की आहट से सियासी पार अपने चर्म पर है। ऐसे में नेताओं की बयानबाजी उनके लिए आफत भी बन रही है। इसका ताजा उदाहरण भिवानी जिला के बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक बिशंभर वाल्मिकी हैं। जिन्हे खापों के समर्थन देने की बात कहकर आफत मोल ले ली है। विधायक के इस बयान पर गांव धनाना में सर्वजातीय जाटू खाप-84 की बैठक हुई और विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर माफी मांगने की बात कही।
Conclusion:सर्वजातीय जाटू खाप-84 के प्रधान महासचिव दिवान सिंह जाखड़ ने कहा कि विधायक ने उनकी खाप द्वारा चुनावों में सर्थन देने की बात कहकर गलत किया है। उन्होंने बताया कि उनकी खाप ने ना पहले कभी किसी पार्टी या नेता का समर्थन या विरोध किया है ना आगे कभी ऐसा करेंगें। जाखड़ ने आरोप लगाया कि विधायक ने उनकी खाप का समर्थन मिलने की बात कहकर उनकी खाप की इमेज खराब की है। उन्होंने कहा कि आज विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है और आगे कोई ऐसा करेगा तो मानहानी की जाएगी। जाखड़ ने कहा कि विधायक खाप से माफी मांगे नहीं तो भविष्य में उन्हे खामयाजा भूगतना पङेगा।
बाइट : दिवान सिंह जाखङ (खाप के प्रधान महासचिव)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.