भिवानी: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कायाकल्प योजना (kayakalp award) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारू व तोशाम को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रमाण-पत्र व 11-11 लाख रुपए पुरस्कार (Health centers of Bhiwani got awards) के रूप में दिए हैं. इसके अलावा जिले के 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी पुरस्कार दिया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जूई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसे 2 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई है. पुरस्कार में मिली इस राशि को स्वास्थ्य केंद्र पर जनहित कार्य में खर्च किया जाता है.
डॉ. अनीता ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य के नेतृत्व में डॉ. अनीता कत्याल तथा डॉ. अजय कुमार की देखरेख में भिवानी के 17 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार मिले हैं. सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शॉडिल्य ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार 2022-23 में भिवानी जिले (Loharu and Tosham CHC got 11-11 lakh rupees) को ये पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.
पढ़ें: क्या है मेडिकल कॉलेज में बॉन्ड पॉलिसी, जानिए क्यों मचा है हरियाणा में बवाल
उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ट मानकों की दिशा में प्रोत्साहित करना है. स्वास्थ्य सुविधाओं को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाना है. कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ बुनियादी ढांचे का विकास, शुद्ध पेयजल, जैविक कचरे के निस्तारण सहित 120 मानकों का मूल्यांकन कर पुरस्कार दिया जाता है.
पढ़ें: हरियाणा के मशहूर सारंगी वादक मामन खान का इलाज करवाएंगे सोनू सूद, बोले- चलिए पहले आपको स्वस्थ करें
इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिला पुरस्कार: कायाकल्प योजना (kayakalp award) के तहत बीरण, खरक कला, दिनोद, बड़वा, चांग, सोहसडा, संडवा, नकीपुर, तालू, नंदगांव, ढ़िगावा, बहल, झुप्पा, गुरेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चयनित किया गया है. प्रत्येक पीएचसी को पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं.