भिवानी: जिले में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने से सभी लोग चिंता में है. इसी को देखते हुए भिवानी की कई सामाजिक संस्थाओं ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में फैसला लिया गया कि भिवानी में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए आयुष विभाग की मदद से लोगों को कोरोना रोधी काढ़ा पिलाया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी उपस्थित रहे. वहीं आयुष विभाग के जिला आयुष अधिकारी को भी वहां बुलाया गया, ताकि लोगों को काढ़ा वितरित किया जा सके. विभाग की ओर से शुरुआत के तौर पर काढ़े के सवा लाख पैकेट दिए जाएंगे. जिसे भिवानी में समाजिक संस्थाएं बनाकर वितरित करेंगी.
भिवानी के जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि भिवानी के कई सामाजिक संगठनों ने मिलकर निर्णय लिया है कि भिवानी वासियों को प्रतिदिन काढ़ा दिया जाएगा. जिसके लिए विभाग शुरुआत में सवा लाख पैकेट उपलब्ध करवा देगा, ताकि लोग काढ़ा पीकर कोरोना जैसी महामारी से बच सकें. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस काढ़े का रिजल्ट भी काफी अच्छा है.
ये भी पढ़िए: कैसा था सपना चौधरी का हरियाणा से 'मायानगरी' तक का सफर? जानिए उन्हीं की जुबानी
वहीं भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद शहर के नौजवान प्रतिदिन पांच लोगों को काढ़ा उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने बतया कि ये काढ़ा बांटने का कार्यक्रम इसलिए शुरू किया गया है, क्योंकि इस काढ़े का रिजल्ट काफी अच्छा है.