भिवानी: बिश्केक किर्गिस्तान में अंडर-23 जूनियर एशियन चैंपियनशिप (Junior Asian Championships in Kyrgyzstan) का आयोजन किया गया. इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 26 जून तक किया गया. इस चैंपियनशिप में भारतीय फ्री स्टाइल पहलवानों ने चार गोल्ड सहित आठ मेडल अपने नाम किए. इस प्रतिस्पर्धा में भिवानी जिले के गांव बामला निवासी मोहित ग्रेवाल (Indian freestyle wrestler Mohit Grewal) ने फ्री स्टाइल में 125 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया.
मेजबान किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के पहलवानों को हराकर मोहित ने अपने नाम कांस्य पदक किया (Mohit won bronze medal in Bhiwani) है. लंबी चोट की अवधि से उभरकर मोहित ने एक महीने के भीतर दो अंतर्राष्ट्रीय पदक के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि मोहित इस वर्ष अगस्त में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं, इससे पहले भी मोहित 2016 में वर्ल्ड स्कूल में स्वर्ण पदक जीता था.
ऑल इंडिया युनिवर्सिटी में दो बार स्वर्ण पदक और वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 23 में पांचवीं पोजीशन प्राप्त कर मोहित ने जिले का नाम रौशन किया था. बता दें कि मोहित ग्रेवाल अंडर 23 सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2018 में कांस्य पदक और विश्व रैंकिंग सीरीज़ 2022 में कांस्य पदक भी मोहित अपने नाम किया है. युवा खिलाड़ी मोहित हैवीवेट वर्ग में एक आशाजनक दावेदार के रूप में उभरे हैं व आने वाली प्रतियोगिताओं में पदक का मज़बूत दावेदार भी हैं.
खिलाड़ी मोहित ने अपने प्रदर्शन के पीछे परिजनों व शुभचिंतकों का सहयोग व आर्शीवाद होने की बात कही. मोहित तीसरी पीढ़ी के पहलवान हैं. इससे पहले मोहित के पिता डीएसपी जगबीर सिंह और चाचा वीरेंद्र सिंह (भीम अवार्डी) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा ताऊ राजपाल सिंह और चाचा श्रीपाल ग्रेवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती के खिलाड़ी रहे (Bhiwani sports news) हैं.