भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे एसवाईएल नहर के मुद्दे पर संगठित होकर राजनीति से हटकर इस नहर निर्माण में सहयोग करें. ये बात उन्होंने आज भिवानी में अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही है.
कृषि मंत्री ने कहा कि आज किसानों के मुद्दों को लेकर बड़े स्तर पर चर्चा चल रही हैं. ऐसे में एसवाईएल नहर किसानों के लिए जीवन रेखा है. इस समस्या का हल भी इन्हीं समस्याओं के बीच रखकर आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा प्रदेश के सभी राजनीतिक दल संगठित होकर पंजाब सरकार पर दबाव बनाएंगे तो एसवाईएल नहर का हल निकल जाएगा.
हालांकि की सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही हरियाणा के हक में फैसला सुनाया हुआ है. कृषि मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार एसवाईएल नहर के मुद्दे को लेकर तत्कालिक अकाली दल बादल सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी, किसानों व पंजाब के विभिन्न राजनीतिक दलों ने एकत्रित होकर एसवाईएल नहर को उखाड़ने का कार्य किया है.
इतना ही नहीं जमीन वापस करने का कार्य किया, एसवाईएल नहर के लिए अधिकृत जमीन का पैसा वापस करने का कार्य किया और सर्वदलीय बैठक कर हरियाणा को पानी न देने का निर्णय लिया है. जेपी दलाल ने कहा कि एक सर्वदलीय बैठक करना चाहिए, जिससे कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल सके.
ये भी पढ़ें- जानें हरियाणा के बासमती उगाने वाले किसान क्यों कर रहे हैं कृषि कानूनों का समर्थन
गौरतलब है कि किसान आंदोनल के बीच हरियाणा बीजेपी ने एसवाईएल का मुद्दा उठा दिया है. कहा जा रहा है कि जब पंजाब हरियाणा को अपना छोटा भाई मानता है तो पानी क्यों नहीं देता है. इससे पहले हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने एसवाईएल के हक के लिए एक दिन का उपवास रखा था, जिसमें किसानों ने जमकर हंगामा किया था.