भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. कृषि मंत्री ने इस दौरान अपने सभी विभागों के जरिए भविष्य में किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं की परिकल्पना के बारे में बताया. कृषि मंत्री ने कहा कि हम प्रचार कम और काम ज्यादा करने पर विश्वास करेंगें.
जेपी दलाल ने कहा कि सरकार और उनका उद्देश्य लोगों की भावनाओं पर खरा उतरना है. उनकी परिकल्पना है कि वो हर विभाग की, हर योजना से नीचे से नीचे स्तर के व्यक्ति को लाभ दिलाएं. इसके लिए किसानों और पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए जैविक खेती और टपका सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खाद, बीज और दवाओं में होने वाली मिलावट को बंद करने के लिए बढ़े कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए जिला स्तर पर लैब बनाई जाएंगी, ताकि किसी प्रकार की मिलावट ना रहे और किसानों को आर्थिक नुकसान ना हो.
जेपी दलाल ने बताया कि सरकार गांवों के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के बजाय, उन्हे गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करेगी. इसके लिए स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाएगा, साथ ही कृषि और बागवानी विभाग की ओर से किसानों को 3 और 6 महीने के ऐसे कोर्स करवाएं जाएंगे, ताकि वो दूसरे देशों में जाकर खेती और बागवानी करके अपने जीवन स्तर को ऊंचा कर सकें.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर का पलवल गैंगरेप केस पर बयान, कहा- 'पुलिस कर रही है अपना काम'
इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने माना कि देश में भंडारण की बहुत बड़ी समस्या है. जिसके चलते फसलें और सब्जियां खराब हो जाती हैं और उनके दामों में कई बार बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि समय के साथ भंडारण की कमी को दूर किया जाएगा.