भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान निकिता हत्याकांड पर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस नेता के भतीजे ने ऐसा किया है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को पीड़ित परिवार के पास जाना चाहिए.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों हाथरस तो भागे-भागे जा रहे थे, लेकिन पलवल तो काफी नजदीक है. गांधी परिवार क्यों पलवल निकिता के परिवार से मिलने नहीं आ रहा है.
इस दौरान जेपी दलाल ने सरकार का एक साल पूरा होने पर उपलब्धि भी गिनवाई. उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने काफी विकास किए हैं. इस बार टिड्डी दल ने हमला किया, लेकिन उनके साथ पूरा संघर्ष किया है. जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर किया गया है. किसानों को खाद और बीज दिए गए हैं. नहरी पानी की व्यवस्था की गई है. किसानों को सब्सिडी दी गई है.
ये भी पढ़िए: निकिता मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तौसीफ को मुहैया कराए थे हथियार
वहीं दलाल ने कॉमन मिनिमम कार्यक्रम पर भी कहा कि चाहे बैठक नहीं हो पाई, लेकिन काम पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो जनता से वादे किए गए थे, वो लगभग एक जैसे ही हैं और जनता को किसी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला के बयान कि अगर बरोदा में बीजेपी हारती है तो सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी पर पलटवार करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि ये तो उनका पेट डायलॉग है. चार साल का समय बिताना है तो इस तरह के बयान वो देते रहेंगे.