भिवानी: हरियाणा में टिड्डी दल का खतरा अभी टला नहीं है. किसानों की फसलों पर टिड्डी दल का हमला जारी है. इस बीच टिड्डी दल को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है हरियाणा में टिड्डी दल के हमले की जिम्मेदार राजस्थान की सरकार है.
बता दें कि कृषि मंत्री सोमवार सुबह अपने आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान करने के निर्देश दिए. जेपी दलाल ने हरियाणा में टिड्डी दल के हमले को राजस्थान की विफलता को माना और कहा कि हरियाणा में टिड्डियों का बार-बार आगमन राजस्थान सरकार की नाकामी है, जिसका खामियाजा हरियाणा के किसान भुगत रहे हैं.
जेपी दलाल ने बार-बार टिड्डियों के आगमन पर कहा कि ये राजस्थान सरकार की विफलता है, क्योंकि हरियाणा में एक टिड्डियों से बचाव के सभी प्रबंध किए हुए हैं और राजस्थान में इनका प्रजनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की नाकामी का खामियाजा हरियाणा के किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने राजस्थान सरकार से निवेदन किया कि वे अपनी जिम्मेदारी से न बचे. अपने प्रदेश में टिड्डी दल से निपटने के लिए पूरा इंतजाम करे. उन्होंने कहा कि हरियाणा का कृषि विभाग इन टिड्डी दल के हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई टिड्डी दल के हमले हो चुके हैं, लेकिन किसी भी टिड्डी को हमने जिंदा नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में रहकर भी राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से दूर रहेंगी उमा भारती
उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार इसी तरह से टिड्डी दल से निपटने तो हरियाणा टिड्डी दल के हमले से बच जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जिला प्रशासन अलर्ट पर है और फिर भी टिड्डियों से किसानों को नुकसान होता है तो उसका नियमानुसार भुगतान भी किया जाएगा.