भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा के बहल के ब्रहमदत्त मैमोरियल हाल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. ये बैठक जेपी दलाल ने सीएम मनोहर लाल की बैठक को लेकर की. सात मार्च को कैरू मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली होने जा रही है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की ये रैली ऐतिहासिक होगी.
ऐतिहासिक होगी मुख्यमंत्री की रैली
यहां लोगों को संबोंधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सात मार्च को कैरू में होने वाली सीएम की रैली ऐतिहासिक होगी तथा विकास को चाहने वाला हर व्यक्ति रैली में शिरकत करेगा. केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हित के काम कर रही हैं. सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन जनता को दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
सीएम की रैली को लेकर तैयारी में जुटे कृषि मंत्री
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेदाग छवि के नेता हैं. हर वर्ग के हित के लिए काम कर रहे हैं. रैली को लेकर हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वे आमजन को इसके बारे में अवगत कराएं और विकास परक रैली में लेकर आएं. इस मौके पर सीएम के ओएसडी अजय गौड़ भी साथ थे.