भिवानी: दो दिवसीय ऑल इंडिया ओपन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप को जेएमसी कॉलेज दिल्ली ने 10 अंकों से जीतकर अपने नाम किया. जेएमसी कॉलेज दिल्ली और दिल्ली दबंग टीमों के बीच चले रोमाचंक मुकाबले में जेएमसी कॉलेज दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 अंकों के करीबी अंतर से चैम्पियनशिप को अपने नाम किया.
11 राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा
भिवानी में हुई दो दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 राज्यों की महिला बास्केटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया. चैम्पियशनशिप में मुख्य आकर्षण 82 वर्षीय राष्ट्रीय शूटर दादी प्रकाशो तोमर रही, जिन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए.
चैम्पियनशिप का रनरअप मैच आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया, जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब पुलिस को 26 अकों से हरा कर चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, पंजाब पुलिस को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा.
'हमारा प्रयास बेटियों को आगे बढ़ाना है'
महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय की बेटियां हर क्षेत्र में इतिहास रच रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधक समिति अपने पूर्वजों के लगाए इस पौधे की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास सदैव बेटियों को आगे बढ़ाने का रहेगा.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली जेएमसी ने 10 अंकों की बढ़त के साथ ये मुकाबला जीत लिया है. दिल्ली दबंग दूसरे स्थान पर रही है और तीसरे स्थान पर आदर्श महिला महाविद्यालय की टीम रही है.
'महिला दिवस पर महिलाओं को दिया गया सम्मान'
विजेता खिलाड़ी वैशाली और नीना ने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं को खेल के माध्यम से कॉलेज ने सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि हार और जीत एक अलग मायना रखती है, लेकिन हमें अच्छा खेलना चाहिए और एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है.