भिवानी: शहर में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की तैयारी का जायजा लेने के लिए डीसी अजय कुमार और एसपी संगीता कालिया पहुंचे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता से घर में ही रहने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्ववान किया है.
एसपी संगीता कालिया ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. धारा 144 को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आज परचून, सब्जी, पेट्रोल पंप और गैस की सप्लाई जारी रहेगी.
आपको बता दें कि भिवानी प्रशासन ने कोरोना के कहर को रोकने और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. डीसी अजय कुमार और एसपी संगीता कालिया ने आमजन से जिम्मदारी निभाते हुए सहयोग की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि भिवानी में आमजन के सहयोग से अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं है.
ये भी जानें- कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा कितना है तैयार? देखिए रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि रविवार जनता कर्फ्यू के लिए धारा144 लागू की है जिसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि खुद डीसी अजय कुमार और एसपी संगीता कालिया ने चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक सब कुछ सामान्य है और साथ ही जनता कर्फ्यू के लिए आमजन का सहयोग मांगा.
डीसी अजय कुमार ने कहा कि जिले में अभी तक 80 लोग विदेश से लौटे हैं. इन सभी को आइसोलेट किया है और 45 लोगों का उपचार करने के बाद घर जा चुके हैं. उन्होने कहा कि अभी तक एक भी पॉजिटिव केस भिवानी में नहीं आया है.
उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आमजन से घरों में रहने की अपील की है. एसपी संगीता कालिया ने बताया कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरी फोर्स तैनात रहेगी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.