ETV Bharat / state

भिवानी: ITI के छात्रों को एक्सपेरिमेंटल ट्रेनिंग में कुशल बनाने की हुई शुरुआत - Bhiwani Skill Development

आईटीआई पास छात्रों को अब एक्सपेरिमेंटल ट्रेनिंग में और कुशल बनाया जाएगा. इसके लिए भिवानी स्थित तीन औधोगिक प्रतिष्ठानों के साथ डीएसटी एमओयू स्थापित किया गया है.

ITI students begin to become skilled in experimental training in bhiwani
ITI students begin to become skilled in experimental training in bhiwani
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:34 PM IST

भिवानी: आईटीआई करने वाले छात्रों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण में अब और कुशल बनाया जा सकेगा. इसके लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय, भारत सरकार ने डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना शुरू की है. राजकीय आईटीआई भिवानी के प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप शर्मा ने बताया इसमें उद्योगों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सहभागिता से आईटीआई करने वाले बच्चों को कुशल बनाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई भिवानी में डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग लागू किया जा रहा है, जिसमें आईटीआई के विद्यार्थी थ्योरी अपने संस्थान की कक्षाओं में पढ़ेंगे और प्रैक्टिकल उद्योगों में जाकर करेंगे. मकसद एक ही है कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं, विशेषकर आईटीआई पास की प्लेसमेंट उद्योगों में करवाएं.

ये भी पढे़ं- पलवल: रेल मार्ग का निर्माण कर रही एलएनटी कंपनी पर बिना परमिशन के पेड़ काटने का आरोप

इसी क्रम में राजकीय आईटीआई भिवानी द्वारा भिवानी में स्थित तीन औधोगिक प्रतिष्ठानों के साथ डीएसटी एमओयू स्थापित किया गया है. इसमें नोबल एल्कम प्राइवेट लिमिटेड, हालुवास के साथ वेल्डर ट्रेड में, धर्मेश टेक्सटाइल्स लिमिटेड भिवानी के साथ फिटर ट्रेड में और वरुण फोइल्स लिमिटेड भिवानी के साथ मशीनिस्ट ट्रेड में एमओयू स्थापित किया गया है.

कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा से अप्रूवल के बाद इन व्यवसायों में छात्र दाखिला ले सकेंगे. जिले के बाकी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी डीएसटी एमओयू के लिए प्रयास चल रहे हैं. इस कार्य में राजकीय आईटीआई भिवानी के प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप शर्मा के मार्गदर्शन दर्शन में बजरंग लाल वर्ग अनुदेशक और राज कुमार शिक्षुता अनुदेशक का विशेष योगदान रहा है.

भिवानी: आईटीआई करने वाले छात्रों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण में अब और कुशल बनाया जा सकेगा. इसके लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय, भारत सरकार ने डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना शुरू की है. राजकीय आईटीआई भिवानी के प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप शर्मा ने बताया इसमें उद्योगों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सहभागिता से आईटीआई करने वाले बच्चों को कुशल बनाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई भिवानी में डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग लागू किया जा रहा है, जिसमें आईटीआई के विद्यार्थी थ्योरी अपने संस्थान की कक्षाओं में पढ़ेंगे और प्रैक्टिकल उद्योगों में जाकर करेंगे. मकसद एक ही है कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं, विशेषकर आईटीआई पास की प्लेसमेंट उद्योगों में करवाएं.

ये भी पढे़ं- पलवल: रेल मार्ग का निर्माण कर रही एलएनटी कंपनी पर बिना परमिशन के पेड़ काटने का आरोप

इसी क्रम में राजकीय आईटीआई भिवानी द्वारा भिवानी में स्थित तीन औधोगिक प्रतिष्ठानों के साथ डीएसटी एमओयू स्थापित किया गया है. इसमें नोबल एल्कम प्राइवेट लिमिटेड, हालुवास के साथ वेल्डर ट्रेड में, धर्मेश टेक्सटाइल्स लिमिटेड भिवानी के साथ फिटर ट्रेड में और वरुण फोइल्स लिमिटेड भिवानी के साथ मशीनिस्ट ट्रेड में एमओयू स्थापित किया गया है.

कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा से अप्रूवल के बाद इन व्यवसायों में छात्र दाखिला ले सकेंगे. जिले के बाकी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी डीएसटी एमओयू के लिए प्रयास चल रहे हैं. इस कार्य में राजकीय आईटीआई भिवानी के प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप शर्मा के मार्गदर्शन दर्शन में बजरंग लाल वर्ग अनुदेशक और राज कुमार शिक्षुता अनुदेशक का विशेष योगदान रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.